सुनते शब्द !
जज्बातों के समंदर शब्द !
चिठियों में खुशियों के शब्द!
वसीयत में हैं लड़ते शब्द,
मन में लिखे सुनहरे शब्द,
बाजारों में बिकते शब्द,
बंद किताबों में परे निशब्द !
पढ़ ले तो सार्थक
वरना शांत निरर्थक शब्द !
उलझते शब्द बिगारते शब्द
स्पर्सों के स्परसी शब्द,
होठों पर खेलते किलकते शब्द ,
दिल पर लिखे सुनहरे शब्द,
गीत कोई गुनगुनाते शब्द,
सुर के संकेत चुप से कह देते !
अख़बारों में आते जाते शब्द,
समझ ले तो सार्थक ,
वरना शांत निर्थक शब्द !
शब्दहिन् शब्दों की सीमा शब्द,
श्ताभ्द भी निह्शाबाद भी !
शब्द ही !शब्द ही !शब्द ......
No comments:
Post a Comment