Saturday, 18 February 2012

नयी धुप ....4

गुनगुनाती सुबह की नयी धुप है..
आंख झिलमिल अभी भी,
पती सुखी  नहीं है,
कुछ नया   रूप है !
बंदिशें हैं वक्त की ,
मगर फूल खुश है !
नहीं रोता है ,हँसता वो,
जो मिला उससे खुश है!
लघु जीवन मैं चाहे ना
सदैव उसके सुख हो 
मुरझाना ही चाहे ,
उसके जीवन का दुःख हो  ,
गुनगुनाती सुबह की नयी धुप है..
नयी घटनावो की ये 
कहीं भूमिका है 
किसी सारांश की भी 
ये शुरुआत है,
दे रहा कोई संदेश,
गुनगुनाती सुबह की नयी धुप है....
 
 
 
 
 
 
 

















 
 

No comments:

Post a Comment