Monday, 27 February 2012

प्रार्थना 7

हे मेरे देव _देवता,
 मन में मेरे वासित हो !

दे मुझे विद्या का वर देना ,
भक्ति पर मेरे न शंकित  होना!   

अपनों को भी अपना न सकूं ,
ऐसी  न कलुषित भावना देना!

सूर्य मिले , शोर्या मिले ,
नाम मेरा रौशन हो !

उस पथ में दे देना रास्ता ,
जहाँ आरजू अभिनंदित हो !

सुख रहे दुःख रहे इंसानियत बाकि रहे ,
सुब गुणों से जायदा मुझमें मानवता हो  ! 

No comments:

Post a Comment